News

महाशिवरात्रि – ज्येष्ठ नागरिक संघ कार्यक्रम

महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल सांगवी ज्येष्ठ नागरिक संघ ने 1 मार्च, 2022 को उनके सांगवी के कार्यालय में श्याम 4 से 6 तक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में माननीय नगरसेवक प्रशांत शितोळे, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सांगवी सेवाकेंद्र की संचालिका बीके संजीवनी दीदी, स्वाती काळे दीदी और सर्व ज्येष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। फ़िर संजीवनी दीदी और स्वाती दीदी का शाल और पुष्प देकर स्वागत तथा सन्मान किया गया।

आदरणीय प्रशांत शितोळे जी ने सबको शिवरात्री की शुभकामानए देते हुए कहा के उनके मामा जी ब्रह्माकुमारी संस्था के माउंट अबू के मधुबन मे समर्पित है। इसलीए वह ब्रह्माकुमारी संस्था से अच्छे तरह परिचित है ।

इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सांगवी सेंटर की संचालिका संजीवनी दीदी ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के साथ-साथ अभी का समय कैसे परिवर्तन का समय है, और अज्ञान के अंधियारे से ज्ञान के प्रकाश में हमे जाना है । उसकेलिए राजयोग ध्यान समय की आवश्यकता है यह बताया। शिवरात्री असलमे शिव जयंती है जब शिव परमात्मा धरती पर अवतरीत होते है। लेकीन कलियुगी अज्ञान की अंधीयारी रात है इसलीए इसे शिवरात्री कहा जाता है।

mahashivratri celebration by senior citizen new sangvi

deep prajwalan

senior citizen sangh