महाशिवरात्रि के अवसर पर माननीय आयोजक श्री. महेशदादा जगताप और उनके मित्र परिवार के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सांगवी सेवाकेंद्र ने 1 मार्च, 2022 को रामकृष्ण मंगल कार्यलय, पिंपले गुरव में सुबह 9 बजे से रात 9.30 बजे तक बारह ज्योतिर्लिंग दृश्यों और आध्यात्मिक चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती माई ढोरे एवं माननीय विधायक लक्ष्मण भाऊ जगताप के साथ ही पल्लवी महेश जगताप (संचालिका रामकृष्ण मंगल कार्यालय) उपस्थित थे। माई ढोरेजी के हाथों आरती की गई ।
आदरणीय महापौर माई ढोरे जी ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और ब्रह्माकुमारी संगठन के काम के साथ-साथ संगठन द्वारा की गई पहल की सराहना की। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के छात्र-छात्राएं एवं शिवभक्तगण उपस्थित थे। श्री महेश जगताप, शंकरशेठ जगताप, पोपट जम और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
ब्रह्माकुमारी सांगवी सेंटर की संचालिका संजीवनी दीदी ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के साथ-साथ राजयोग ध्यान के लिए समय की आवश्यकता के बारे में बताया। बारा ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृतियां और उनके इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई।