भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ अभियान को मनाने के लिए, “कला एवं सांस्कृतिक” विभाग के अंतर्गत पुणे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सांगवी केंद्र द्वारा ‘भारत की स्वतंत्रता’ इस विषय पर रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सांगवी केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके संजीवनी दीदी, बीके अमित भाई, बीके शुभांगी दीदी सहित निम्न लिखित VIPs
- श्रीमती उषा ढोरे (माई ढोरे) – महापौर, PCMC
- शारदा सोनवणे – नगरसेविका, PCMC
- श्रीमती क्रांति बनकर – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताओं में सम्मानित पेशेवर चित्रकार
इनकी उपस्थिति में २७ फरवरी २०२२ को सुबह ९.३० से १२.३० बजे तक जुनी सांगवी के अहिल्याबाई होळकर स्कुल में सम्पन्न हुआ|
बीके शुभांगी दीदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत साल भर चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी।
श्रीमती क्रांति बनकर को चित्रों और रंगोली डिजाइनों के मूल्यांकन के लिए परीक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने रंगोली और पेंटिंग दोनों में 23 प्रतिभागियों में से तीन विजेता घोषित किए।
पीसीएमसी महापौर श्रीमती माई ढोरे ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय, सांगवी केंद्र की बीके संजीवनी दीदी भारत को एक शक्तिशाली देश बनाने में अपना योगदान देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने यूक्रेन में भाइयों और बहनों को शांति का साकाश देने की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ की पहल की भी सराहना की|
पीसीएमसी नगरसेविका श्रीमती शारदा सोनवणे ने भी सभी महिलाओं को राजयोग ध्यान के माध्यम से सीखने और लाभान्वित होने के लिए संबोधित किया।
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण एवं प्रमाणपत्र वितरण हमारी मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती माई ढोरे द्वारा किया गया। सभी को टोली (प्रसाद) बांटने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Azadi ka Amrut Mahotsav

Sanman of Examiner

Mayor Speech at Azadi ka Amrut Mahotsav Rangoli and Painting Competition

Azadi ka Amrut Mahotsav